जम्मू-कश्मीर Winter Sports : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विंटर स्पोर्ट्स के लिए पसंदीदा जगह बनकर उभरा है. इस बात की जानकारी खुद एलजी मनोज सिन्हा ने दी है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर विंटर स्पोर्ट्स के लिए पसंदीदा जगह बन गया है.
दरअसल, एलजी मनोज सिन्हा ने लद्दाख के एलजी ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा के साथ मिलकर मंगलवार को 'खेलो इंडिया विंटर स्पोर्ट्स 2024' के लिए Logo और Mascot लॉन्च किया. इसी लॉन्च के दौरान उन्होंने सबसे पहले तो यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को शुभकामनाएं दी और फिर कहा कि जम्मू देशभर के एथलीटो की मेज़बानी करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. उन्होंने कहा कि, 'भारत सरकार के यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को बधाई दी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के मेंबर्स को बहुत शुभकामनाएं. आगे उन्होंने कहा कि, 'स्पोर्ट्स कम्यूनिटी, ऑर्गेनाइज़र और प्रशंसक देशभर के एथलीटों की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'
उन्होंने ये भी कहा कि, खेलो इंडिया विंटर स्पोर्ट्स लुभावने बर्फीले पहाड़ों पर खेल उत्कृष्टता, साहस और चरित्र का सम्मान करते हैं और ये जम्मू-कश्मीर के लिए एक भव्य खेल पेजेंट है.
गौरतलब है कि विंटर स्पोर्ट्स के चौथे सीज़न में स्नो स्केटिंग, आइस हॉकी और कर्लिंग को लद्दाख में ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि अन्य स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, गुलमर्ग में आयोजित की जाएंगी.
इस लॉन्च के दौरान खेल विभाग की सेक्रेटरी सुजाता चतुर्वेदी, एलजी के सलाहकार राजीव राय भटनागर, चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू, टूरिज़्म सेक्रेटरी यशा मुदगुल और यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स के सेक्रेटरी सरमद हफीज समेत आयोजन समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे.