Lok Sabha Elections 2024 : घाटी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज़, पुंछ पहुंचे चीफ़ इलेक्टोरल ऑफिसर...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 01, 2024, 12:38 PM IST

Jammu and Kashmir : आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर इंतेज़ामिया पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. ताकि वोटर को किसी तरह की कोई परेशानी न हो . ऐसे में, जम्मू कश्मीर के चीफ़ इलेक्टोरल ऑफिसर पांडुरंग कोंडबाराव पोल ने पुंछ का दौरा किया. इस दौरान, उन्हेंने जिले में चल रही चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लिया. 

चुनाव अधिकारी ने उन्होंने पुंछ के मेंढर सब डिविजन स्थित भारत पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते इलाक़ों का भी दौरा किया . बता दें कि पांडुरंग के पोल ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उनकी परेशानियों को सुना . 

आम जनता से बात करते हुए, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने कहा की LOC पर रहने वाले लोगों के लिए बहुत चुनौतियां होती है. लेकिन चुनाव आयोग उन्हें हर मुमकिन मदद मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है . ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना वोट डाल सकें . 

वहीं, इस मौक़े पर डीडीसी पुंछ और उन के साथ ज़िला एसएसपी भी मौजूद रहे ..