J&K Blast News: LoC के नजदीक हुआ विस्फोट, एक जवान घायल...

Written By Last Updated: Sep 27, 2023, 07:54 PM IST

Bomb Blast near LoC Border: जम्मू-कश्मीर के जम्म संभाग में नौशेरा सेक्टर के नजदीक LoC बॉर्डर पर विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में सेना के सैनिक के घायल होने की खबर है. दरअसल, बुधवार की सुबह राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नजदीक नियंत्रण रेखा पर एक बॉम ब्लास्ट हुआ. एक जानकारी के मुताबिक धमाके वाले इलाके में भारतीय सेना के जवानों की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान सेना के एक सैनिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ जाने से मौके पर अचानक एक ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में जवान को गंभीर रूप से चोट आई.

जवान को किया गया एयरलिफ्ट

विस्फोट के तुरंत बाद बाकि के सैनिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को झांगड़ पहुंचाया. झांगड़ में हुए प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए, जवान को एयर लिफ्ट कर उधमपुर में मौजूद हाई कमान अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक घायल जवान का नाम नायक धीरज कुमार है. 

अनंतनाग में हुआ धमाका, गाड़ी उड़ी...

वहीं, कश्मीर घाटी के अनंतनाग के लारकीपोरा इलाके में बुधवार सुबह एक गाड़ी में भयानक विस्फोट हुआ. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा धमाके में बड़ा हादसा पेश आया जिसमें आठ मजदूर बुरी तर घायल हो गए. मजदूरों को इलाज के लिए अनंतनाग के GMC अस्पताल पहुंचाया गया. 

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
 
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को अनंतनाग के लारकीपोरा इलाके की एक मार्केट में खड़ी गाड़ी में अचानक धमाका हुआ. धमाके वाले स्थान पर कार्य कर रहे 8 मजदूर घायल हुए, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने धमाके की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.