JK Bar Association : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का इलेक्शन में 5 पोस्ट के लिए मैदान में 18 उम्मीदवार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 07, 2024, 07:39 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के चुनाव शनिवार सुबह से जम्मू हाईकोर्ट में जारी है. बार एसोसिएशन की कुल पांच पोस्टों के लिए 18 उम्मीदवार लड़ चुनाव रहे हैं. 

बता दें कि इस साल के चुनाव में कुल 2105 वोटर कर रहे अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के पूर्व अध्यक्ष एम के भारद्वाज ने कहा कि बार एसोसिएशन सिर्फ वकीलों के लिए ही नहीं बल्कि जम्मू के भी अहम मुद्दों में अपना बहुत बड़ा किरदार अदा करती है.

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो नई टीम चुन कर आएगी. वह यहां पर वकीलों को एक साथ लेकर चलेगी और उनके मुद्दे हल करने की पूरी कोशिश करेगी...