J&K Bank: J&K Bank की शोपियां के किसानों से बड़ी अपील, किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं किसान...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 16, 2024, 02:28 PM IST

Jammu and Kashmir: 'घर-घर केसीसी अभियान' के तहत जम्मू-कश्मीर में KCC को हर एक परिवार तक पहुंचाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, J&K Bank के क्लस्टर हेड ने शोपियां के किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया.

गौरतलब है कि मंगलवार को जेएंडके बैंक के क्लस्टर हेड, बशीर अहमद ने शोपियां जिले के सभी पात्र किसानों से आगे आकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) वित्त योजना का लाभ उठाने का अपील की. सरकार की ये स्कीम किसानों को खेती की आवश्यकताओं के लिए लचीली और सरलीकृत प्रक्रिया के साथ पर्याप्त और समय पर ऋण सहायता प्रदान करने के लिए तैयार की गई है.

बशीर अहमद का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड न केवल किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि उत्पादकों को निर्णय लेने और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए बेहतर सौदेबाजी करने का अधिकार भी देता है.

आपको बता दें कि बशीर अहमद ने केसर टीवी से बात करते हुए कहा कि विभाग ने प्रत्येक किसान को आसानी से वित्तीय सहायता प्रदान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 1.60 लाख की ऋण राशि तक बैंक को गारंटी की कोई आवश्यकता नहीं है और साथ ही ऋण की औपचारिकताएं भी बेहद सरल हैं.

उन्होंने कहा कि J&K Bank की KCC Scheme किसानों और उत्पादकों को अपनी मेहनत से फसल काटने और अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करती है.

इसी के साथ ही, उन्होंने शोपियां जिले के किसानों और उत्पादकों से विभिन्न ऋण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत खुद को पंजीकृत कराने का आग्रह किया.