Jammu and Kashmir : जम्म-कश्मीर में पब्लिक आउटरीच मुहिम के तहत जे एंड के अपनी पार्टी ने शोपियां के अमशीपोरा गांव में एक प्रोग्राम का आयोजन किया . जिसमें पार्टी कारकुनों के अलावा बड़ी तादाद में मकामी लोगों ने हिस्सा लिया . प्रोग्राम में अपनी पार्टी के सीनियर लीडर एडवोकेट गौहर हसन वानी और अन्य सीनियर लीडरान मौजूद रहे .
गौरतलब है कि इस पब्लिक आउटरीच मुहिम का मकसद, जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है . इसके तहत पार्टी के सीनियर लीडरान जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में बात करते हैं और उनकी जानकारी लेते हैं. फिर उनकी शिकायतों को मुतल्लका हुक्काम तक पहुंचा कर उसे हल कराने की कोशिश करते हैं.
वहीं, इस प्रोग्राम के दौरान भी मकामी लोगों ने इलाके के कई मुद्दे उठाए. जिन्हे अपनी पार्टी की सीनियर लीडरान ने जल्द से जल्द हल कराने का यकीन दिलाया.