Assembly Elections : देश के दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. बता दें कि झारखंड की 81 असेंबली सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जबकि महाराष्ट्र असेंबली की 288 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है.
झारखंड में अज़ीम इत्तेहाद और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. झारखंड में इलेक्शन कमिशन द्वारा जारी डेटा के मुताबिक़, इंडिया गठबंधन रुझानों में आगे चल रही है. झारखंड में इंडिया गठबंधन 50 सीट पर आगे है तो वहीं NDA गठबंधन को 28 सीट पर सबक़त हासिल है.
इसके अलावा, 13 राज्यों की 46 असेंबली सीटों और महाराष्ट्र के नांदेड़ और केरल के वायनाड के लोकसभा हलक़े में उपचुनाव (By Election) के लिए वोटों की गिनती भी आज हो रही है. कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. महाराष्ट्र में मुकाबला बरसरे इक्तेदार इत्तेहाद महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है...