JeM ऑफशूट PAFF ने जारी की बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूँछ मैं हुए आतंकी हमले से पहले की फोटोज और दावा किया जल्द ही वीडियोस भी शेयर होंगी.जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यह संगठन पहली बार 2019 में चर्चा में आया था.
PAFF समय-समय पर सरकार को कई बार धमकियां भी दे चुका है.
पीएएफएफ देशभर में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देता आ रहा है.यह जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठन है .
2019 में जैश के प्रॉक्सी आउटफिट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट के तौर पर उभरा था. तभी से यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है.
ईद से कुछ इन पहले हुए बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में पूँछ में जिस ट्रक पर हमला हुआ वो पास के ही गांव में इफ्तारी के फल लेके जा रहा था.
ट्रक आरआर मुख्यालय से सामग्री बालाकोट के बसूनी में ले जा रहा था.
हमले वाले दिन कार्यक्रम के लिए 4,000 की आबादी वाले गांव के कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार शाम 7 बजे कार्यक्रम होना वाला था जिसकी व्यवस्था का ज़िम्मा राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई को दिया गया था
इस हमले में कुल 5 जवान शहीद हुए थे 4 जवान पंजाब से थे और 1 जवान ओडिशा का था.
सांगियोटे गांव से सिर्फ 7-8 किमी दूर, जब भरी हुई गाड़ी तोता गली को पार कर ही रही ही तभी लगभग 3 बजे उस पर कई तरफ सेपहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
सांगियोट पंचायत के सरपंच मुख्तियाज खान बताया के इफ्तार में आमंत्रित लोगों में वह भी शामिल थे. हमले के बाद आस-पास के भट्टा डूरियन के और ग्रामीण सेना के जवान मौके पर पहुंचे पांच सैनिकों के तो उन्हें जवानो के जले हुए शव मिले और एक की हालत गंभीर थी.
और चरों तरफ इफ्तारी के फल बिखरे हुए थे.