जम्मू Weather News : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो 28 से 29 फरवरी और पहली मार्च को कश्मीर समेत जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है. वहीं, टेंप्रेचर की जहां तक बात है तो घाटी के ज्यादातर इलाकों में टेंप्रेचर शून्य डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.
बता दें कि, सोमवार की सुबह जम्मू में बादल छाए रहे थे लेकिन दोपहर के वक्त घूप ने माहौल थोड़ा गरमा दिया. हालांकि शाम होते ही फिर से चारो ओर बादल आ गए और ठंडी हवाएं बहने लगी. सोमवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री गिरावट के साथ 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान में 3.7 डिग्री गिरावट के साथ 7.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा और उसके बाद 28 फरवीर को यहां मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.