Jammu and Kashmir: अपनी मांगों को लेकर गुर्जर बकरवाल समाज से ताल्लुक रखने वाले तलबा का जम्मू यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है.
इस मौक़े पर केसर टीवी से बात करते हुए तलबा ने कहा कि 22 जुलाई को सरकार जो बिल पार्लियामेंट में लेकर आई है उसकी मुख़ालिफ़त में हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं. तलबा ने कहा कि हमारी मांग यह है कि अपर कास्ट के लोगों को ST का दर्जा न दिया जाए और जीडी कमीशन की रिपोर्ट को एक बार फिर से कंसीडर किया जाए.
इसके अलावा तलबा ने कहा कि जब हम मुज़ाहिरा करने बाहर निकले थे तो हमारे कई साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद अब हम जम्मू यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से एक पीसफुल प्रोटेस्ट (Peacful Protest) कर रहे हैं.
वहीं, यूनिवर्सिटी के तलबा ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम मुज़ाहिरा करते रहेंगे.