श्रीनगर : पीएम मोदी के दौरे को लेकर मंगलावर 20 फरवरी को जम्मू विश्वविद्यालय बंद रखने का फैसला लिया गया है. ये फैसला शहर में सुरक्षा के नज़रिए से एहतियात के तौर पर लिया है.
जम्मू यूनिवर्सिटी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा है कि, '20 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय में छुट्टी रहेगी.' इस आदेश में कहा गया है कि '20 फरवरी 2024 को निर्धारित वीवीआईपी यात्रा के मद्देनजर, जम्मू विश्वविद्यालय में काम निलंबित रहेगा.'
आपको बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर पूरे जम्मू शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. आयोजन स्थल (एमए स्टेडियम) के आसपास एंटी ड्रोन सिस्तम स्थापित कर शॉर्प शूटरों की तैनाती की गई है तो वहीं, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है.
इसके अलावा पूरे जिले में 20 फरवरी तक ड्रोन और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर भी रोक लगाई गई. इसके साथ होटलों में भी बिना पहचान पत्र किसी को जाने की इजाज़त नही है. शहर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल अलर्ट है.
और अब जम्मू यूनिवर्सिटी को बंद रखने की घोषणा की गई है.