Jammu and Kashmir : जम्मू रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से कटड़ा जा रही, उत्तर संपर्क क्रांति रेलगाड़ी के इंजन के पटरी से उतरने पर स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं, ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों सहित स्टेशन पर खड़े यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. घटना की खबर मिलते ही, रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी सकते में आ गए.
सुरक्षाबलों और ट्रेन ड्राइवर ने रेलगाड़ी को रोका लिया. बता दें कि रेलवे कर्माचारियों और अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को शांत कल माहौल को शांत किया.
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे ट्रेन जम्मू से कटड़ा की ओर जैसी ही रवाना हुई. ट्रेन के रवाना होते ही इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया. जिसक बाद, इंजीनियर विंग की टीम और रेलवले के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच, इंजन के पहिए को पटरी पर दोबारा चढ़ाया.
वहीं, ट्रेन को सुरक्षा को ध्यान में रखते हए एक अन्य इंजन जोड़ा गया. रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशन के पास मौजूद पटरी की जांच की जा कर रही है. जांच जाने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य (मंज़िल) की ओर रवाना किया जाएगा.