Jammu Tawi River Front: जम्मू तवी की खूबसूरती को बढ़ा देगा ये शानदार वॉटरफॉल, फव्वारों से सजेगा पुल...

Written By Last Updated: Nov 07, 2023, 08:59 PM IST

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर की धार्मिक नगरी जम्मू में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जम्मू तवी नदी पर एक शानदार वॉटरफॉल (Jammu Tawi river Waterfall) तैयार किया जा रहा है. जम्मू शहर में पर्यटकों को आकर्शित करने और उनकी अनुभवों को खूबसूरत बनाने के लिए लगातार नए प्रायस किए जा रहे हैं. ऐसे में जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) जम्मू तवी नदी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एक वॉटर तैयार कर रही है. 

लगभग 1.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला ये वाटरफॉल पूरे जम्मू कश्मीर में अपनी तरह यह पहला वाटरफॉल होगा.

गौरतलब है कि जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) जम्मू तवी रिवर फ्रंट तैयार कर रही है. जिसके तहत यहां एक आर्टिफीशियल लेक और वॉटरफॉल तैयार किया जाना है. इसके अलावा नदी के पुल को सुंदर बनाने के लिए पुल की रेलिंग पर फव्वारे लगाए जाएंगे. 

शानदार वाटरफॉल 

जम्मू तवी नदी पर तैयार किए जा रहे इस वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 100 फीट होने वाली है. इसी के साथ इस वॉटरफॉल में रंग-बिरंगी लाईटिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा. जो इस वॉटरफॉल को बेहद ही शानदार बना देगा. 

उपराज्यपाल ने किया था शिलान्यास

जम्मू तवी नदी पर कुल 353 कनाल क्षेत्र में तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास बीते साल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था. फिलहाल नदी पर जारी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए काम जोरों पर है.