जम्मू : जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाइवे दूसरे दिन भी बंद रहा. इस वजह से रामबन और उधमपुर में सैंकड़ों वाहन दूसरे भी कतार में खड़े रहे.
जानकारी के अनुसार, रामबन के मेहाड़, कैफेटेरिया मोड, मारोग, नाशरी, हिंगनी, रामसू, बनिहाल, डलवास, पीड़ा, करोल, केला मोड़ और चमलवास में पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे लगातार दूसरे दिन बंद रखा गया है.
बताया जा रहा है कि कल देर शाम तक यहां कुछ जगहों पर मलबा हटाने में हाइवे अथॉरिटी को थोड़ी कामयाबी मिली थी लेकिन अभी भी मलबा हटाने के काम चल रहा है. और अब उम्मीद की जा रही है बुधबार सुबह तक हाइवे पर यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि 2 दिन पहले भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से रामबन के कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हुआ था. जिसके बाद मलबा हटाने के कार्यक को करने के लिए इस हाइवे को बंद किया गया. और अब हाइवे पर मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.
उधर, उधमपुर के जखैनी में लगातार दूसरे दिन भी वाहनों को रोका गया है. जम्मू से जो लोग निजी वाहन से उधमपुर पहुंचे, उन्हें जखैनी से आगे जाने की इजाज़त नही मिली है. ऐसे में वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसके अलाहा. बर्फबारी के बाद हाइवे पर फिसलन की परेशानी बन गई और इसी वजह से पुलिस ने यहां आवाजाही प्रतिबंध कर दी.
लोगों को हिदायत दी है कि वो इस हाईवे पर जाने से बचें और अपनी यात्रों को स्थगित कर दें, जब तक मौसम ठीक ना हो जाए. एक अधिकारी ने कहा कि, 'लोगों इस हाइवे पर यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (TCU) से संपर्क करें.'