Action Against Drugs: नशे के खिलाफ जम्मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो को किया गिरफ्तार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 11, 2024, 04:15 PM IST

Jammu and Kashmir : घाटी में नशे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन सख्त है. ऐसे में, जम्मू पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाते हुए, शहर की वाल्मीकि और कबीर कॉलोनी में एक मार्च निकाला. 

पुलिस के मुताबिक, गांधीनगर पुलिस थाने के वाल्मीकि और कबीर कॉलोनी जो कि ड्रग्स के हॉटस्पॉट बन गए है. पुलिस ने इन इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो लोगों को शक की बिनाह पर गिरफ्तार किया है. 

गौरतलब है कि इस इलाके के लोग, बीते काफी वक्त से नशा करने वालों से परेशान थे. ऐसे में, लोगों ने पुलिस से शिकायतें भी की. शिकायतें बढ़ती देख, SP South अजय शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. और ये कार्रवाई की.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए SP अजय शर्मा ने कहा कि शहर के जिन इलाकों में खुलेआम नशे की बिक्री हो रही है, पुलिस लगातार उन इलाकों में दबिश डाल रही है. उन्होंने बताया, कबीर कॉलोनी और वाल्मीकि कॉलोनी से भी कई बार इनपुट मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.

SP अजय शर्मा बताते हैं, हमें इनपुट मिली कि यहां ड्रग्स बेची जाती है. हालांकि, हमारी छापेमारी में कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ लेकिन हमने दो लोगों को शक के बिनाह पर गिरफ्तार किया है...