Terrorist Associate : जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक आंतकी मददगार गिरफ्तार

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 15, 2024, 01:38 PM IST

जम्मू Terror Funding: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है. यहां कुपवाड़ा में  गुरुवार को एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं, इस आंतकी मददगार के पास से पुलिस को 2 हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं. 

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से पूरे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए अभियान चला रही हैं. अपने इसी ऑपरेशन को जारी रखते हुए कुपवाड़ा में पुलिस ने इस आंतकी मददगार को गिरफ्तार किया है. 

खबर के मुताबिक, जिले के गुंडमाचेर ब्रिज पर पुलिस ने नाका लगाया था. चैंकिंग के दौरान, हाथ में एक सफेद रंग का बैग लिए एक शख्स को संदिग्ध गतिविधि करते देखा गया. पुलिस को देखते ही इस शख्स ने भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर पुलिस ने इसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके बैग से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. 

आरोपी की नाम रफीक अहमद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी रफीक के पास एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगज़ीन, 10 गोलियां, 2 ग्रेनेड और एक मोबाइल फोन को अपने कब्ज़े में ले लिया है. और आगे की कार्रवाई करते हुए इससे पूछताछ शुरू कर दी है. 

बताया जा रहा है कि पुलिस इसे अपनी रिमांड में लेकर इससे बड़े राज़ उगलवा सकती है.