LG Manoj Sinha: जम्मू कश्मीर में जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ेगी. कश्मीर की जनता का ये सपना वास्तविक होता दिख रहा है. LG मनोज सिन्हा ने श्रीनगर इलेक्ट्रिक बस प्रोजक्ट का शुभारंभ करते हुए, मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. बीते बुधवार को उपराज्यपाल ने श्रीनगर के निशात बस टर्मिनल से 75 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाई.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मिलेगी मंजूरी
इसी के साथ ही उपराज्यपाल ने जम्मू और श्रीनगर में परिवहन सुविधा में चार चांद लगाने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में मेट्रो मोनो रेल प्रोजेक्ट को लेकर लगभग सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट काफी लंबे वक्त से लंबित है. लगभग 4825 करोड़ की कुल लागत वाला इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने की देरी है.
कार्बन न्यूट्रेलिटी हमारा लक्ष्य
LG मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा, श्रीनगर में ई-बस सेवा की शुरूआत से स्थानीय परिवहन सेवा में बहतरी की उम्मीद है. आम जनता की सुविधाओं के साथ साथ पर्यावरण का ख्याल रखते हुए स्मार्ट ई-बस सेवा शुरू करना हमारी प्राथमिकता है. LG सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्बन न्यूट्रेलिटी का लक्ष्य निर्धारित किया है. ऐसे में श्रीनगर में 100 ई-बसों को शुरू होना एक बड़ा कदम है.