Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में बीते रविवार जंत्रून स्नो फेस्टिवल-2024 का आयोजन हुआ. स्नो फेस्टिवल में जम्मू कश्मीर के कल्चर की झलक देखने को मिली.
बता दें कि डोडा ज़िला प्रशासन के सहयोग से ठाठरी सब डिवीजन की सिविल सोसायटी ने इस फेस्टिवल का आयोजन किया. जिसमें, सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर यहां के दिलकश नज़ारों का लुत्फ उठाया .
इस दौरान, फेस्टिवल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जंत्रून पहाड़ी इलाके की अनोखे कल्चर का उत्सव है. इसमें संगीत, डांस समेत वॉलीवाल, कबड्डी जैसे खेल मुक़ाबलों को भी आयोजन किया गया था.
इसके अलावा स्नो फेस्टिवल में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्ज़ीबीशन भी लगाई गई थी . जिससे ठाठरी, कहारा, चिराल्ला, गंदोह, भद्रवाह, डोडा और आसपास के इलाक़े के लोगों के बीच भाईचारे के जज़बात को बढ़ावा मिला .
गौरतलब है कि लोकल कारीगरों के ज़रिए लगाए गए स्टॉल्स पर, टूरिस्ट्स और स्थानी लोगों ने ख़रीदारी की . वहीं, डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह भी इस मौक़े पर बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे . उन्होंने इलाक़े में लोकल कल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा देने की ज़रूरत पर प्रकाश डाला .
भद्रवाह जंत्रून स्नो फेस्टिवल 2024 में डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह सहित DDC चेयरमैन धनंतर सिंह कोतवाल, DDC वाइस चेयरमैन, ASP समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे...