Weather Report: जम्मू कश्मीर के निचले इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं, कश्मीर के ऊपरी यानि पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी की संभावना है.
वहीं, घाटी में पीरपंजाल के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते पुंछ और राजौरी से गुजरने वाला मुगल रोड को फिसलन के चलते बंद हो गया है. बर्फबारी के चलते शुरू हुई फिसलन की वजह से इस रोड पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है.
इसके अलावा पुंछ जिले में हुई बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते सर्दी का बयार चल पड़ी है साथ ही तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है.
कश्मीर के मौसम को लेकर, शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विशेषज्ञ डॅा.महेंद्र सिंह के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार व शनिवार को निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी तथा पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका है.
अगर बात करें कश्मीर की तो गुरुवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 2.5 रहा तो अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, जम्मू में दिन का औसतन तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया तो रात के वक्त पारा 14.3 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया.