Jammu Weather update : जम्मू कश्मीर में मौसम का डबल अटैक हुआ है. एक तरफ कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है तो वहीं दूसरी तरफ घना कोहरा लोगों की आफत बढ़ा रहा है. जीहां, घने कोहरे के साथ तापमान में हो रही लगातार गिरावट से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
बताया जा रहा है शुक्रवार को श्रीनगर गुलमर्ग से ज्यादा ठंडा रहा. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा तो गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान रहा 2.5 डिग्री सेल्सियस. वहीं, जम्मू में सुबह घना कोहरा छाया रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिल्लई कलां का ये दौर कश्मीर में करीबन 40 दिन रहेगा.
शुक्रवार सुबह 11 श्रीनगर में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ज़रुरी हिदायतें दी गई. एक तो ठंड बढ़ ही रही है साथ ही यहां के इलाकों में धुंध की चादर फैली है. किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वो गाड़ियों धीरे धीरे चलाएं और फॉग लाइट ऑन रखें.
मौसम विभाग का कहना है कि कुछ महीनों से कश्मीर में बारिश नही हुई है जिसकी वजह से यहां सुबह के वक्त धुंध हो रही है. बर्फबारी या बारिश होने से कोहरा कम हो जाएगा. यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक जम्मू में मौसम का यही हाल रहेगा इसके बाद हल्की बर्फबारी की संभावना है.