Jammu-Kashmir: कश्मीर में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) को बेहतरीन और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतेजामात किए गए हैं. सरकार ने घोषणा की है कि इस साल 15 अगस्त को जनता के लिए किसी भी तरह की कोई प्रशासनिक पाबंदी नहीं होगी और फोन तथा इंटरनेट सेवाएं भी नहीं होगी बंद.
बीते शनिवार को कश्मीर के मंडलायुक्त वीके बिधूरी ने भी इसी सिलसिले में गाइडलाइन जारी कर लोगों को इत्तेला किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कश्मीर में कोई भी प्रशासनिक पाबंदी नहीं होगी. इसके साथ-साथ फोन तथा इंटरनेट सेवाएं भी नहीं होगी बंद.
यहां होना था स्वतंत्रता दिवस समारोह
वीके बिधूरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को बेहतरीन ढंग से आयोजित कराने के लिए बड़े पैमाने पर इंतेज़ाम किए गए हैं. इस ऐतिहासिक दिन पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि इससे पहले मुख्य समारोह का आयोजन श्रीनगर के क्रिकेट स्टेडियम शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में किया जाना था. लेकिन अब ये अटकले लगाई जा रही हैं कि इस समारोह में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होंगे जिसे देखते हुए, समारोह का आयोजन बख्शी स्टेडियम में किया जाएगा.
उन्होंने लोगों से मांग की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस समारोह में शामिल हों. बिधूरी ने ये भी बताया कि जनता को समारोह में शिरकत होने के लिए किसी भी तरह के एंट्री पास की जरूरत नहीं है. इस साल वे बिना किसी समस्या के आसानी से समारोह में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि अब से कुछ साल पहले तक सिक्योरिटी की वजहों के चलते स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी प्रशासनिक पाबंदियां लागू की जाती थीं. लेकिन इस साल ऐसी कोई प्रशासनिक पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.