Jammu Kashmir: आज लद्दाख के दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी, जानें क्या है कार्यक्रम?

Written By Last Updated: Aug 17, 2023, 01:37 PM IST

श्रीनगर: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी आज से दो दिन के लिए लद्दाख दौरे के लिए निकल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अगले दो दिन यानि गुरुवार और शुक्रवार को लद्दाख के दौरे पर रहेंगे. अपने लद्दाख दौरे के दौरान वे यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी के किसी कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी गुरूवार सुबह लेह पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम को वे लद्दाख प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे लद्दाख के मौजूदा हालात और UT में कांग्रेस पार्टी की पकड़ को मजबूत बनाने की दिशा में चल रही कोशिशों पर बातचीत करेंगे. बैठक में कारगिल से भी कई प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल होंगे. लेह में राहुल गांधी कांग्रेस की बैठकों को संबोधित करेंगे. इस बैठक में वे लद्दाख की जनता के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

अगले महीने जाएंगे यूरोप 

कांग्रेस के सूत्रों से मिली एक जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानि सितंबर में राहुल गांधी यूरोप की यात्रा पर जा सकते हैं. अपनी इस यूरोप यात्रा के दौरान वे नॉर्वे, बेल्जियम और फ्रांस का दौरा करेंगे. राहुल गांधी सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपने यूरोप दौरे पर निकलेंगे. जहां वे यूरोपियन यूनियन के सांसदों, यूरोप में बसे भारतीय लोगों और यूनिवर्सिटी के स्टू़डेंट्स से मुलाक़ात और बातचीत करेंगे.

इस साल यूरोप यात्रा के साथ ही राहुल गांधी की ये उनकी तीसरा विदेश यात्रा होगी. इससे पहले वे 10 दिन के लिए मई महीने में अमेरिका दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी जाकर, वहां के नेताओं और आम लोगों से बातचीत की और वक्तव्य भी दिए थे.