Jammu and Kashmir : लोकसभा की तरह असेंबली इलेक्शन में भी जम्मू कश्मीर के वोटर्स पूरे जोश खरोश के साथ अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी 24 असेंबली हल्कों के अलग अलग पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लंबी लाइने लगी रही हैं. शाम 5 बजे तक 58.19 फीसद वोटिंग हो चुकी है.
असेंबली इलेक्शन के पहले फेज़ में साउथ कश्मीर के चार जिलों की 16 असेंबली सीट पर वोटिंग हो रही है. पुलवामा को छोड़ सभी जिलों में पचास फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई. कुलगाम में तकरीबन साठ फीसद वोटिंग हुई है. अनंतनाग में भी 54 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई.
गौरतलब है कि साउथ कश्मीर में सबसे ज्यादा वोटिंग पहलगाम में हुई. इसके अलावा, शोपियां जिले में 53.64 फीसद पोलिंग हुई. शोपियां असेंबली सीट 54.72 जबकि जैनपोरा में 52.64 फीसद वोटर्स अपने हके रायदही का इस्तेमाल कर चुके हैं.
अगर पुलवामा जिले की बात करें, तो हल्के में 5 बजे तक 43.87 फीसद वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा 46.22 फीसद वोटिंग पुलवामा असेबली हल्के में हुई है. इसके अलावा त्राल में 40.58, पांपोर में 42.67 और राजपोरा में 45.78 फीसद वोटिंग हो चुकी है.
वहीं अनंतनाग में शाम 5 बजे तक 54.17 फीसद रायदहेंदगान अपने हक रायदही का इस्तेमाल कर चुके हैं. सबसे ज्यादा 67.86 फीसद वोटिंग पहलगाम में हुई है. दोरू, कोकरनाग, बिजबिहाड़ा और अनंतनाग ईस्ट में शाम 5 बजे तक 52 से 58 फीसद के बीच वोटिंग हो चुकी है. कोकरनाग में 58.00 बिजबिहाड़ा में 56.02 , दोरू में 57.90 और अनंतनाग ईस्ट में 52.94 फीसद वोटिंग हो चुकी है.
इसके अलावा अनंतनाग वेस्ट में 45.93 और अनंतनाग में 5 बजे तक 41.58 फीसद वोटिंग हो चुकी है. कुलगाम जिले में 59.62 फीसद वोटिंग हो चुकी है. डीएच पोरा में सबसे ज्यादा 65.21 फीसद वोटिंग हुई. जबकि कुलगाम में 59.58 और देवसर 54.73 फीसद वोटिंग हो चुकी है.