Doda Election Training : लोकसभा चुनाव से पहले डोडा के अधिकारियों को दी जा रही इलेक्शन ट्रेनिंग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 28, 2024, 02:33 PM IST

Jammu and Kashmir : देश के लोकसभा नजदीक हैं. वोटिंग को लेकर, चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए, जम्मू-कश्मीर में आयोग द्वारा अधिकारियों को वोटर ट्रेनिंग दी जा रही है. 

इसी कड़ी में डोडा जिले के निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह की देखरेख में बुधवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी देना था. 

वहीं, ट्रेनिंग में प्रतिभागियों से बात करते हुए उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने वितरण केंद्रों और मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी दी. साथ ही मतदान केंद्रों में उचित व्यवस्था और वितरण केंद्रों के बीच की दूरी जैसे मुद्दों पर फोकस किया. उन्होंने जोनल/सेक्टोरल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे वोटिंग के बाद मतदान केंद्रों का दौरा करें और वहां एएमएफ और बुनियादी व्यवस्थाओं की जांच करें. 

इलेक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उन विषयों को कवर किया गया, जिनका मतदान के दौरान पालन किया जाना आवश्यक था. इस प्रोग्राम के दौरान, जोनल/सेक्टोरल मजिस्ट्रेटों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतदान केंद्रों की निगरानी और मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया गया.