Jammu Kashmir News: राष्ट्रपति के कश्मीर दौरे के दौरान पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती क्यों हैं नाराज?

Written By Last Updated: Oct 11, 2023, 06:17 PM IST

Mehbooba Mufti on Draupadi Murmu: PDP प्रमुख  और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के जम्मू-कश्मीर दौरे पर नाराजगी जताई है. उनका आरोप है कि राष्ट्रपति के कश्मीर दौरे के दौरान उन्हें घर से निकलने से रोका गया है. आपको बता दें कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके इस दौरे की शुरूआत कश्मीर विश्वविद्यालय (University of Kashmir) के दीक्षांत  (Convocation Program) समारोह में शामिल होने से होगी. 

ऐसे में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप ये है कि राष्ट्रपति के दौरे के चलते उन्हें अपने घर से बाहर निकलने से रोका गया है. 

महबूबा मुफ्ती का ये है आरोप

महबूबा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "यह जानकर हैरानी हुई कि मैं घर से बाहर अपनी पार्टी कार्यालय तक भी नहीं जा सकती क्योंकि माननीय राष्ट्रपति आज श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं. किसी भी समय आंदोलन का अधिकार छीन लिया जाता है."