Jammu-Kashmir: 3 सितंबर को बारामुला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने लश्क-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि दोनों ही आतंकी शीरी बारामूला के रहने वाले थे. तलाशी में उनके पास मिली एक चीनी पिस्तौल और मैगजीन के साथ-साथ एक हथगोला भी पकड़ा गया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकियों ने कश्मीर पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे दोनों ही पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं से जुड़े थे. दोनों ही आतंकी टार्गेट किलिंग और सुरक्षा बलों पर हमले का बना रहे थे प्लान.
राजौरी से मिला IED, बड़ी दुर्घटना होने से बची
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार 3 सितंबर को एक आईईडी बम का पता लगने पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर बॉम स्क्वॉड मौके पर पहुंची और विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया.
वहीं, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि संदिग्ध आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे किनारे एक टिफिन बॉक्स में आईईडी छिपा कर रखा था. जिसे सेना की गश्त पार्टी का संदिग्ध वस्तु मिली. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
सुरक्षा बलों और बॉम स्क्वॉड ने मौके पर ही स्थिति को संभाल लिया.