Weather Report: जम्मू-कश्मीर में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. इसी के साथ घाटी में बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कश्मीर घाटी के सिंथन टॉप और मरगन टॉप पर बर्फबारी होने के साथी ही घाटी का तापमान काफी नीचे पहुंच गया. हालांकि भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अचानक से मौसम में आए इस बदलाव की वजह से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा भी रोक दी गई है.
तेज़ हवाओं के आसार
वहीं, श्रीनगर में मौजूद मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 17 अक्तूबर तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. इसके अलावा घाटी में कई जगहों पर हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने वाली है.
मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बर्फबारी
आपको बता दें कि बीते शनिवार को घाटी के कई इलाकों में बारिश भी हुई. तो, गुलमर्ग, जेड गली, अफर भट्ट, जोजीला, राजदान टॉप, सिंथन टॉप, मरगन टॉप और पीर पंजाल जैसी मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बर्फबारी के चलते ठंड काफी बढ़ गई है.