Jammu Kashmir News: नौशेरा की बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना को हुआ नुकसान

Written By Last Updated: Oct 08, 2023, 06:53 PM IST

Mine Blast in J&K: जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) के पास राजौरी जिले में मौजूद एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में आर्मी के दो पोर्टर भी बुरी तरह घायल हो चुके हैं. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. 

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक बारूदी सुरंग में शनिवार को हुए विस्फोट में यहां मौजूद मंगियोट गांव के रहने वाले दो लोग अश्वनी कुमार और राज कुमार छर्रे लगने से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही पोर्टरों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है. 


सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सेना ने बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए इन इलाकों में बारूदी सुरंगें तैयार की हैं. लेकिन बारिश की वजह से जमीनी हालात में बदलाव आने की वजह से लोग इसके शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जरूरत होती है कि स्थानीय लोग इनका ख्याल रखें.