jammu kashmir: मुस्कान राणा ने यूथ गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

Written By Last Updated: Jan 25, 2024, 01:41 PM IST

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर की मुस्कान राणा ने तमिलनाडु में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल. बता दें, जम्मू-कश्मीर के लिए खेलों का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. मुस्कान ने कुल 24.05 अंक हासिल किए, जबकि महाराष्ट्र की परिना मदनपोत्रा ​​(22.95) और हरियाणा की लाइफ अदलखा (22.80) नेरजत और कांस्य पदक हासिल किए कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया.मुस्कान की इस उपलब्धि पर उनके माता उषा राणा ने कहा कि हमें मुस्कान के कोच से  इस बात की जानकारी मिली. मुस्कान ने छटे खेलो इंडिया गेम्स में गोल्ड जीता है/ उन्होंने कहा कि मुस्कान 2016 से रिदमिक जिम्नास्टिक गेम शुरू की थी. अभी तक वो स्टेट नेशनल एशिया और वर्ल्ड गेम्स में कई मेडल अपने नाम कर चुकी है.

माता -पिता ने किया अपने खुशी का इजहार   
वहीं, मुस्कान के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज हैं. वह परिवार के साथ जम्मू कश्मीर और देश का नाम लगातार अपने खेल से रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उसकी इस सफलता के पीछे कोचे का भी बड़ा योगदान हैं. वही गोरखा समाज के सदस्य ने कहा कि उन्हें मुस्कान पर गर्व है.  वह युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र बनी है,उन्होंने कहा कि गोरखा समाज के बच्चे खेलों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे है. जिससे वह प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं.