Jammu-Kashmir: भारतीय सेना ने LOC पर घुसपैठ का निकाला ये जुगाड़, दुश्मनों को ढूंढ़कर बाहर निकालेगा ये डिवाइस

Written By Last Updated: Aug 14, 2023, 01:12 PM IST

Jammu-Kashmir: इंडियन आर्मी ने एलओसी (LOC) पर घुसपैठ का कोशिशों को नाकाम करने का जुगाड़ ढूंढ़ा. घुसपैठ रोकने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा एवं सेंसर टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्ट बॉर्डर (बाड़) लगाए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

जम्मू में सेना के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अखनूर और पुंछ सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी एवं निगरानी और भी ज्यादा मजबूत हुई है.

लेफ्टिनेंट ने बताया कि स्मार्ट बॉर्डर (बाड़) कटिंग ऐज़ टेक्नोलॉजी का हिस्सा हैं, जिसे सेना ने एलओसी (LOC) पर अपने ऑपरेशन के दौरान लगाया.

बर्तवाल का कहना है कि लेटेस्ट सेंसर और हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से बचकर निकलना बेहद ही मुश्किल है. क्योंकि ये हलकी से हलकी हलचल को पकड़कर, उसे तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजते हैं.

बातचीत के दौरान एलओसी (LOC) पर सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल की जा रहे हाईटेक डिवाइसेज़ और हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया.

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि, 'पारंपरिक तरीकों और नवाचार का अंतर्संबंध आधुनिक भारतीय सैनिक की बहुआयामी भूमिका की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है.'

उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर खड़े होकर देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर, हमारे जवान देशभक्ति, कर्तव्य और शहादत के उदाहरण पेश करते हैं.