Independence Day 2023: 15 अगस्त से पहले छावनी में तब्दील हुई कश्मीर घाटी, BSF ने किए है ये सब इंतिज़ाम

Written By Last Updated: Aug 14, 2023, 05:24 PM IST

Independence Day 2023: इस साल भारत अपनी आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ (India's 77th Independence Day) मना रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए नॉर्थ कश्मीर (North Kashmir) के करीब एलओसी (LoC) पर सिक्योरिटी फोर्सेज़ हाई अलर्ट पर हैं. दरअसल सुरक्षा बलों को मिले इनपुट के मुताबिक सीमा पार से आने वाले आतंकी कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर शांति भंग करने के कोशिश कर सकते हैं. पिछले एक महीने में एलओसी (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने करीब एक दर्जन से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. इस दौरान घुसपैठ की कोशिश करने वाले आधा दर्जन आतंकियों को मार गिराया गया है.

घने जंगल से ढकी है एलओसी (LoC)

नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में पूरा एलओसी (LoC) बॉर्डर घने जंगल से ढकी हुई है. जिसकी वजह से यहां से आतंकवादी समूहों को घुसपैठ करने में आसानी होती है. कुपवाड़ा जिले में बॉर्डर की दूसरे तरफ से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशों की तादाद सबसे ज्यादा देखी जाती है.

24 घंटे कड़ी निगरानी

नॉर्थ कश्मीर की अग्रिम चौकियों पर बॉर्डर सुरक्षा बल ने भारी संख्या में सैनिक तैनात किए हैं. ताकि इलाकें में घुसपैठ की कोई भी कोशिश कामयाब न हो पाए.  एलओसी (LoC) के ऊंचे इलाकों में तैनात BSF अपने जवानों को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दे रहा है.

जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग

घाटी में आतंकवाद से निपटने के लिए BSF अपने जवानों को आतंकी हमले, मुठभेड़, ऐम्बुश और बंधक बनाने जैसी स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दे रही है. ट्रेनिंग में सैनिकों को आतंकवादियों से आमने-सामने की मठभेड़ से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. छिपे हुए आतंकवादियों से निपटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है.