Jammu and Kashmir : जम्म कश्मीर के शोपियां ज़िले में एक मेगा बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया . शोपियां के डिप्टी कमिश्नर फजलुल हसीब और बागवानी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जहूर अहमद भट की निगरानी में इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई .
इस कैम्प का मकसद किसानों को एग्रीकल्चर और बागवानी से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताना था. ताकि आगे चलकर, किसानों को किसी तरह की भी परेशानी का सामना न करने पड़े . किसानों ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेट के स्पेशलिस्ट से बातचीत की स्पेशलिस्ट ने पैदावार की ज्यादा से ज्यादा लेटेस्ट एवं एडवांस टेक्नॉलाजी के बारे में बताया . जिससे किसानों को काफी फायदा होगा .
गौरतलब है कि हॉर्टिकल्चर अवेयरनेस कैंप में बड़ी तादाद में किसानों ने भी शिरकत की..और ऐसे कैम्प लगाने पर किसानों ने एग्रीकल्च महकमा का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद भी ज़ाहिर की कि आगे भी ऐसे कैम्प लगाए जाए..