NC+ Wins The Election : जन्नत में 'जम्हूरियत' का जश्न, JK में 10 साल बाद बनेगी नई सरकार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 09, 2024, 05:41 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए असेंबली इलेक्शन में INDIA गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और CPI(M) को एक सीट मिली. सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की ज़रूरत है. वहीं बीजेपी से 29 सीटों पर जीत हासिल की जबकि पीडीपी महज़ 3 सीटों पर ही सिमट गई. इस इलेक्शन में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोलते हुए डोडा सीट पर जीत हासिल की. वहीं, 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस इलेक्शन में जीत हासिल करने में कामयबा रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में अगले सीएम की अटकलों के बीच इलेक्शन रिज़ल्ट के बाद, नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फ़ारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे. उमर अब्दुल्ला 11 या 12 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों (बडगाम और गांदरबल) पर चुनाव लड़ा और दोनों पर PDP कैंडिडेट को हराया. जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने अवाम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि 370 हटाने के ख़िलाफ़ वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन कश्मीर में पहले से मज़बूत था. नेशनल कांफ्रेंस की 42 सीटों में से करीब 35 से ज्यादा सीटें कश्मीर रीजन से मिली हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी कश्मीर रीजन से 6 सीटें जीतीं. 2014 में दोनों पार्टियों ने 27 सीटें जीती थीं. इस बार इत्तेहाद का आंकड़ा बहुमत के पार हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस इलेक्शन में 51 और कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं पीएम मोदी ने नेशनल कान्फ्रेंस को जीत के लिए मुबारक़बाद पेश की.