J&K Weather : वादी ए कश्मीर में सर्दी की शिद्दत में इजाफा, बर्फबारी के बाद और नीचे लुढकेगा पारा

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 12, 2024, 11:04 AM IST

जम्मू कश्मीर  Snowless cold : जम्मू कश्मीर में इस वक्त शदीद सर्दी का सितम चल रहा है. और इस दौरान कई इलाकों में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. श्रीनगर की डल झील, बडेपुरा की वुलर लेक और दीगर जिलों में भी इसका साफ असर देखा जा सकता है. 

झीलों का पानी तो जमने लगा ही है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर नदियों के साथ-साथ नलों का पानी भी जम चुका है. पहाड़ों में माइनस में पारा पहुंच चुका है वहीं जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो रही है.  

लेकिन इस कड़ाके की ठंड के बीच लोग बारिश और बर्फबारी का शिद्दत से इंतज़ार कर रहे हैं. दरअसल चिल्लई कलां के अभी 17-18 दिन हो चुके हैं लेकिन अबतक यहां बर्फबारी देखने को नही मिल रही है जोकि हर साल दिसंबर के अंत और जनवरी के पहले हफ्ते में शुरु हो जाती थी. ऐसे में टूरिस्टों में जहां मायूसी है तो वहीं पर्यावरण से जुड़े लोग भी परेशान हैं क्योंकि बर्फबारी और बारिश नही होने से गेहूं के साथ साथ अन्य फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. 

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.  विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 3 दिन तक यहां कोहरे की मार पड़ेगी और 16 जनवरी तक मौसम ऐसा ही शुष्क रहेगा. हालांकि 17 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ पहाड़ी जगहों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.