अब तक पर्दे के पीछे से राजनीति करती हैं इल्तिजा मुफ्ती! जम्मू-कश्मीर को जल्द मिल सकता है युवा नेता

Written By Tahir Kamran Last Updated: Aug 10, 2022, 02:17 PM IST

Iltija Mufti: हिंदुस्तान में सियासी शख्सियत के बच्चों को विरासत में राजनीति मिलना कोई नई बात नहीं है. ख़ासकर अगर हम बात करें जम्मू-कश्मीर की, तो वहां राजनीति में परिवारवाद का खूब बोलबाला रहा है. परिवारवाद का नाम सुनते ही आपके ज़हन में अब्दुल्ला ख़ानदान का ही नाम आया होगा. वैसे तो उमर अब अब्दुल्ला परिवार की राजनीति को आगे बढ़ा रहें हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे कश्मीर की राजनीति में उभरते एक नए चेहरे की. जिसका नाम है इल्तिजा मुफ्ती. इल्तिजा पूर्व मुख्मयंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. आइए जानते हैं कि क्या वाक़ई इल्तिजा मुफ्ती राजनीतिक डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.

कौन हैं इल्तिजा मुफ्ती?
इल्तिजा महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी हैं. उनका जन्म 1987 में हुआ था. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई के 2 साल पहले कश्मीर में रहकर पूरे किए, इसके बाद वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आई गईं. यहां के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं. इल्तिजा साल 2020 में अपनी मास्टर्स पूरी कर वापिस कश्मीर आ गईं.

पर्दे के पीछे से करती थी राजनीति!
इल्तिजा को लेकर कहा जाता है कि वो पर्दे के पीछे रहकर काम किया करतीं थीं. महबूबा के ट्विटर हैंडल में जो कुछ राजनीति टिप्पणी की जाती हैं, उनके अल्फाज़ इल्तिजा ही चुनती हैं. लेकिन इल्तिजा मुफ्ती का कहना है वह कोई राजनेता नहीं हैं.

राजनीति में उतरने की तैयारी में इल्तिजा!
मई 2022 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इल्तिजा का एक वीडियो मैसेज जारी किया था. जिसके बाद से पीडीपी को नया चेहरा मिलने की अटकले तेज़ हो गईं. वीडियो में इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया कि कश्मीर से मायूसी और मायूसी की हवा खत्म हो गई है. इल्तिजा वीडियो में आगे कहती हैं- "हम पर आए दिन नए हमले किए जाते हैं. ज़रूरत इस बात की है कि हम इसपर खुलकर बात करें. इस वीडियो का मक़सद हमारी ज़िंदगी में असर डालने वाले मुद्दों पर रौशनी डालना है."  

370 हटने के बाद हुईं एक्टिव
इस 2 मिनट के वीडियो मैसेज को हैशटैग ‘आपकी बात इल्तिजा के साथ’ पोस्ट किया गया था. इसी के साथ ही इल्तिजा तब भी बहुत एक्टिव रहीं थी जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी थी और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था. उस दौरान इल्तिजा ने लंबे वक्त तक अपनी मां का ट्विटर अकाउंट संभाला था. 

जब पहली बार सियासी मैदान में दिखीं इल्तिजा
इल्तिजा को पहली बार सियासी मैदान में नवंबर 2021 में देखा गया. जब उन्होंने श्रीनगर में राजभवन के बाहर एक मुठभेड़ में नागरिकों की हत्या के खिलाफ पीडीपी के साथ प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की सियासत में मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत काफी जल्दी होने जा रही है.