Jammu-Kashmir Diwali: कश्मीर ने मनाई दिवाली, मंदिर और मस्जिदों पर दिखी धूम...

Written By Last Updated: Nov 13, 2023, 05:47 PM IST

Diwali Celebration In J&K: जम्मू-कश्मीर में रविवार को बड़े धूम से दिवाली मनाई गई. घाटी में रहने वाले बाशिंदों और यहां मौजूद सुरक्षा बलों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ दिवाली के इस त्योहार में चार चांद लगा दिए. 

रविवार को दिवाली के मौके पर घाटी की प्रमुख जगहों और मंदिरों और को लाइट और फूलों से सजाया गया. अधिकारियों ने बताया कि घाटी को बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया. श्रीनगर के मंदिरों पर दिवाली पूजन कर लोगों ने मिठाईयां बांटी. 

जगमगा उठी ये जगहें

दीपावली के इस त्यौहार पर घाटी की एतिहासिक इमारतों, पुलों, झेलम बांध और पोलो व्यू मार्केट जैसी प्रमुख जगहों को फ्लोरोसेंट रोशनी से सजाया गया. इसके अलावा श्रीनगर घंटाघर भी रौशनी से जगमगा उठा. 

इसके अलावा घाटी में मौजूद सुरक्षाबलों ने अपने अपने शिविरों में दीपवली मनाई और एक दूसरे को मिठाई बांटी. 

राजनैतिक दलों नें भी दी शुभकामनाएं

वहीं, दीपावली के अवसर पर जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने भी कश्मीर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. ऐसे में PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाजपा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियों ने अपने अपने सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर की अवाम को दिवाली की शुभकामनाएं दी.