जम्मू-कश्मीर: एक तरफ जहां जम्मू में मूसलाधार बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में बरस रही है आग. जम्मू में पिछले तीन दिनों लगातार शाम ढलते ही तेज बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन दोपहर के वक़्त चिलचिलाती धूप से होने वाली उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
श्रीनगर में मौजूद मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार बने रहेंगे. लेकिन इतनी बारिश के बावजूद भी अधिकतम तापमान नॉर्मल से ऊपर बना हुआ है.
न्यूनतम तापमान रहा 26.6 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान केवल 26.6 डिग्री सेल्सियस तक ही गिरा. वहीं कश्मीर में आग बरस रही है. कश्मीर की जनता भयंकर गर्मी की मार झेल रही है. शुक्रवार को दिनभर होने वाली तेज धूप से श्रीनगर के लोगों का हाल बेहाल रहा.
मौसम रहेगा शुष्क
पिछले कई दिनों से श्रीनगर समेत कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से रहा. 32.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ श्रीनगर घाटी का सबसे गर्म इलाक़ा बना रहा. मौसम विभाग ने भी अब अगले 24 घंटों में घाटी के मौसम के शुष्क होने की संभावना जताई है. आपको बता दें कि अगस्त की शुरूआत से मौसम का मिज़ाज लगातार शुष्क बना हुआ है.