Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइज़ेशन ने डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेज़ ऑथोरिटी, ENT अस्पताल और सरकारी अस्पताल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कम लीगल अवेयरनेस कैम्प लगाया गया. दरअसल, उधमपुर के कस्मुड़ी गांव में आयोजित इस कैम्प में बड़ी तादाद में लोगों ने शामिल होकर अपना मेडिकल चेकअप कराया .
मेडिकल कैंप में मरीज़ों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पर मुफ़्त दवाएं भी दी गईं. साथ ही साथ ही कैम्प में आए लोगों को वकीलों के एक पैनल ने लीगल ऐड स्कीम्स के बारे में जानकारी दी .
वहीं, इस कैम्प में मौजूद DSP Ramnagar Manjeet Singh, Tehsildar Ramnagar Satish Kumar और अन्य अधिकारियों ने लोगों की परेशानियों को सुना .
बता दें कि इलाके के लोगों ने इस मौक़े पर ऑर्गेनाईज़र्स का शुक्रिया अदा किया. और भविष्य में भी इस तरह के कैम्प आयोजित कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की .