Jammu and Kashmir : पूरा मुल्क नए साल के पहले दिन एक ओर जश्न के माहौल था वहीं जम्मू में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है . दरअसल, कुछ नकाबपोश बस में घुसकर लोगों से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई
आपको बता दें कि रामबन में एक प्राइवेट कंपनी की बस अपने मुलाज़िमीन को लेकर सुरंग प्रोजेक्ट साइट पर जा रही थी. रास्ते में कुछ नकाबपोशों ने जबरदस्ती बस रूकवाई. इसके बाद वे सब बस में चढ़कर सभी सवारियों के साथ मारपीट करने लगे. इस हादसे में 4 लोग ज़ख़्मी हो गए. वहीं ख़बर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के ज़रिए जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. सभी मुश्तबाह से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस और सिक्योरियी फ़ोर्सेस अलर्ट पर हैं और सभी मुल्ज़िमों की धरपकड़ के लिए तलाशी कर रहे हैं.
गौरतलब है बीते बुधवर की सुबह के वक्त का है जब पूरी बस अपने मज़दूरों को लेकर जा रही थी. उसी वक्त नकाबपोश लोगों ने बस में मौजूद कर्मचारियों पर हमला कर दिया. फिलहाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही हमलावरों के पकड़े जाने की उम्मीद है.
बता दें कि राजधानी जम्मू में हुए इस हमले के बाद, हर कोई हैरान है. बस में सवार लोगों ने पुलिस से इन हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
सूत्रों के मुताबिक, नकाबपोशों ने जिन लोगों पर हमला किया, वे इस हादसे से डरे हुए हैं. साथ ही, उन्होंने जम्मू पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है.
पूरा मुल्क नए साल के पहले दिन एक ओर जश्न के माहौल था वहीं जम्मू में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है . दरअसल, कुछ नकाबपोश बस में घुसकर लोगों से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई