जम्मू-कश्मीर में शीतलहर, बर्फबारी का कहर जारी, कश्मीर घाटी में शून्य से नीचे तापमान

Written By Last Updated: Jan 23, 2024, 07:26 AM IST

Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर में  शीतलहर का कहर जारी है. दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा और शोपियां शहरों में न्यूनतम तापमान 6.4  डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. पुलवामा  (Pulwama) और शोपियां घाटी में सबसे ज्यादा सर्दी है. मौसम विभाग का कहना है, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक घाटी में कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पहलगाम में तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने का अनुमान है. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंद शहर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर में तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है, 26 से 28 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ शहरों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

कश्मीर में भीषण सर्दी
कश्मीर में बर्फ वाली सर्दी की वजह से रात में कड़ाके की कंपा देने वाली ठंड हो रही है. कश्मीर में इस वक्त भीषण सर्दी है. ये भीषण सर्दी 40 दिन तक रहने वाली है. इस दौरान क्षेत्र में शीतहर चलेगी. तापमान बेहद ही नीचे चला जाएगा. इसकी वजह से पाइपों के पानी तक जम जाएंगे.

31 जनवरी को समाप्त होगा 'चिल्लाई कलां'
21 दिसंबर से जम्मू व कश्मीर में चिल्लाई कलां की शुरुवात हो गई है. 'चिल्लाई कलां' 31 जनवरी को खत्म होगा. 'चिल्लाई कलां' एक फारसी अल्फ़ाज़ है. जिसका मतलब है, 'भीषण सर्दी' और ये सर्दी तकरीबन 40 दिनों तक होती है, कश्मीर में 20 दिनों का 'चिल्लाई कलां' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का 'चिल्ला-ए-बच्चा' (हल्की ठंड) का वक्त रहता है. इस दौरान शीतलहर जारी रहती है.