Jammu and Kashmir: डोडा के स्कूली बच्चों ने देखा मुल्क का सबसे बड़ा रेल ब्रिज...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 08, 2023, 07:40 PM IST

PM-Sri Scheme: पीएम-श्री स्कीम (PM-Sri Scheme) के तहत डोडा स्थित भगवाहा के गवर्मेंट हाई स्कूल सूली के बच्चों को बगलिहार हाईड्रॉलिक प्रॉजेक्ट साइट और रियासी में मौजूद मुल्क के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज के दौरे पर भेजा गया है. 

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने स्कूली बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

गौरतलब है कि यह पहल प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SRI) मुहिम के तहत शुरू की गई है. जिसके तहत घाटी के स्कूली बच्चों को अलग-अलग जगहों की ट्रिप पर भेजा जा रहा है.

इस मौक़े पर CEO डोडा, टीचर्स और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. एजुकेशन सिस्टम को मज़ीद बहतर बनाने के मक़सद से वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ज़रिए PM-SRI मुहिम को लॉन्च किया गया था. मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में मॉडर्न एजुकेशन का अपग्रेडेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है. ताकि घाटी के बच्चों को देश और दुनिया की ही तरह शानदार एजेुकेशन मिल सके. 

पीएमश्री स्कीम (PM-Sri Scheme) के तहत डोडा स्थित भगवाहा के गवर्मेंट हाई स्कूल सूली के बच्चों को बगलिहार हाईड्रॉलिक प्रॉजेक्ट साइट और रियासी में मौजूद मुल्क के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज के दौरे पर भेजा गया है. 

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने स्कूली बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

गौरतलब है कि यह पहल प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SRI) मुहिम के तहत शुरू की गई है. जिसके तहत घाटी के स्कूली बच्चों को अलग-अलग जगहों की ट्रिप पर भेजा जा रहा है.

इस मौक़े पर CEO डोडा, टीचर्स और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. एजुकेशन सिस्टम को मज़ीद बहतर बनाने के मक़सद से वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ज़रिए PM-SRI मुहिम को लॉन्च किया गया था. मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में मॉडर्न एजुकेशन का अपग्रेडेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है. ताकि घाटी के बच्चों को देश और दुनिया की ही तरह शानदार एजेुकेशन मिल सके.