Jammu Kashmir: नारको टेरर को लेकर पुंछ में छापेमारी, एक साथ चार जगहों पर एसआईए ने की कार्रवाई

Written By Last Updated: Jul 29, 2023, 01:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर: आज सुबह जम्मू कश्मीर के पुंछ में नारको टेरर को लेकर एसआईए ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की।  नारको टेरर में शामिल रफी लाला को लेकर टीम ने यह कार्रवाई की।  सुबह अचानक हुई इस कार्रवाई से इलक़े में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, एसआईए को नशीले पदार्थ की ख़रीद-फरोख़्त की जानकारी मिली । जिसके बाद एसआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की। 

इससे पहले भी शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने नौशेरा सब डिवीजन के झांगड़ इलाके में LoC पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी को नाकाम किया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने 8 किलो 960 ग्राम हेरोइन बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इतने सारे हेरोइन कीमत करीब 45 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसको लेकर जम्मू पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजौरी के एसएसपी अमृतपाल सिंह ने बताया कि, "पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि झांगड़ इलाके में नशे की एक बड़ी खेप पहुंच चुकी है। जानकारी मिलते ही जम्मू पुलिस, आर्मी और बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी की और बड़े  स्तर पर तलाशी का अभियान शुरू किया।"

तलाशी दौरान एक जगह से इन नशीले पदार्थों के पांच पैकेट बरामद हुए। जिनका कुल वजन 8 किलो 960 ग्राम था। जिसे सुरक्षाबलों ने ज़ब्त कर लिया। अब इसको लेकर नौशेरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि, "एलओसी से इतनी ज़्यादा मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी से पता चलता है कि बॉर्डर पर नशा तस्करी चल रही है। तस्करी के इस प्रयास को सुरक्षाबलों ने बड़ी सतर्काता के साथ नाकाम कर दिया है।"

कनेक्शन का पता लगाएगी पुलिस

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि नशीले पदार्थ की इतनी बड़ी खेप कहां से और किस जरिए यहां पहुंची। वो कौन था जिसने इसे यहां छिपाया और किसके जरिए इसे आगे भेजा जाना था।