Kulgam Electricity Department: जम्मू-कश्मीर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिए गए हैं. गुरुवार को बिजली विभाग ने कुलगाम में बिजली चोरी को रोकने के लिए छापामार टीमें बनाईं. ताकि जिले में बिजली चोरी की घटनाओं को कम किया जा सके.
गौरतलब है कि बिजली विभाग की ये टीमें दिन और रात के वक्त छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. बिजली विभाग की इन छापामार टीमों ने गुरुवार सुबह से ही कुलगाम के बहुत से इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ एक अभियान चलाया.
इस दौरान कुलगाम में PDD division के अधिशाषी अभियंता (executive engineer) ने बताया कि छापामार टीमों ने कुलगाम के कई इलाको में छापा मारा. जिसमें हमने बहुते से हीटर और बोइलर्स को बरामद किया.
बिजली विभाग के इंजीनियर ने बताया कि, डिपार्टमेंट की तरफ से हीटर्स और बोइलर्स का इस्तेमाल बैन है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली के ठीक उपकरणों को इस्तेमाल करें, जिनमें बिजली का कम इस्तेमाल होता हो. ताकि बिजली विभाग जिले के हर घर तक बिजली पहुंचा सके.
इसके अलावा उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर लोग बिजली चोरी करना बंद करते हैं और गैर कानूनी तरीके से बेकार उपकरणों को इस्तेमाल नहीं करते तो विभाग बिजली की प्रॉपर आपूर्ति करेगा.