Kisan Andolan:जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कहा किसानो पर लाठियां बरसाना बंद करे सरकार

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 16, 2024, 05:26 PM IST

Kisan Andolan:जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वाणी ने आज किसानों के समर्थन में पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार से अपील की कि वह किसानों पर हिंसा की बजाय समाधान की दिशा में कदम उठाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से किसान आंदोलन को दबाने में  लगी है जिसके चलते किसानों पर ड्रोनेस के जरिए टियर गैस के गोले फेक जा रहे हैं, उनपर लाठी चार्ज भी हो रहा है हम इसका कड़ा विरोध करते हैं,उन्होंने इस संबंध में आगे यह भी  कहा कि केंद्र सरकार के किसान आंदोलन के प्रति लिए जा रहे कदम  हिंसा की तरफ नहीं, समाधान की तरफ उठाने चाहिए.

वाणी ने विशेष रूप से  किसानों पर लाठी चार्ज का विरोध करते हुए उन्हें अपना भरोसा दिलाया और कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों के मुद्दे का समाधान किया जाएगा और उन्हें एमएसपी दी जएगी.

वहीं  पीएम मोदी  के दौरे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम जम्मू आकर यहां  स्टेट हुड वापिस देने की बात करते हैं, यहां के बेरोज़गार युवाओं को नौकरी का वायदा करते है तो उनका यहां आना सफल मना जायेगा, ऐसे वो यहां आकर जो भी कहेंगे सब जुठ ही मनाजायेगा.