Amir Hussain Lone: हाथ नहीं, हौसलों के दम पर आमिर हुसैन बने क्रिकेट के 'उस्ताद'...

जम्मू कश्मीर के रहने वाले 34 वर्षीय आमिर हुसैन के दोनों हाथ नही है लेकिन इसके बावजूद वो क्रिकेट के मंझे हुए खिलाड़ी बन गए. और न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि आमिर जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. 

Amir Hussain Lone: हाथ नहीं, हौसलों के दम पर आमिर हुसैन बने क्रिकेट के 'उस्ताद'...
Stop

जम्मू कश्मीर Amir Hussain Lone : कहते है जीवन में सफलता पाने के लिए आपके पास कुछ हो या ना हो लेकिन अगर हौसला है तो इंसान बड़ी से बड़ी मुश्किल को पारकर सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है. इस बात को साबित करके दिखाया है जम्मू कश्मीर के रहने वाले आमिर हुसैन लोन ने. 34 साल आमिर हुसैन के दोनों हाथ नही है लेकिन इसके बावजूद वो क्रिकेट के मंझे हुए खिलाड़ी बन गए. और न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि आमिर जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. 

बताया जा रहा है कि आमिर हुसैन महज़ 8 साल के थे जब एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ गवां दिए. तीन साल तक अस्पताल में उन्होंने ठीक होने के लिए संघर्ष भी किया लेकिन उनके हाथ ठीक नही हुए. आमिर का कहना है कि वो कभी नही चाहते थे कि वो अपने परिवार पर बोझ बने. इसलिए उन्होंने जिंदगी जीने के लिए अपना संघर्ष शुरु किया. इसी संघर्ष के दौरान आमिर को क्रिकेट उस्ताद मिले जिन्होंने क्रिकेट सिखाने में उनकी मदद की. और आज दुनिया देख रही है कि आमिर अपने बुलंदों हौसलों के बल पर क्रिकेट के क्षेत्र में ऊंचाईयां छू रहें हैं. 

आलम ये है कि आमिर अपने पैरों की मदद से गेंदबाजी भी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन से संतुलन बनाकर गजब की बैटिंग करते हैं. बता दें कि आमिर 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं. आमिर के पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है. उनकी दिली ख्वाहिश है कि वो अपने क्रिकेट के भगवानों से मिलें. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io