Kashmir Snowfall: श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द, खराब मौसम के चलते सात ट्रेनें भी हुईं रद्द

Written By Last Updated: Feb 04, 2024, 02:07 PM IST

Jammu-Kashmir News: जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर शहर और इसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने की वजह से श्रीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है. वहीं, श्रीनगर हवाईअड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया की खराब मौसम की वजह से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस बीच, भारी बर्फबारी को देखते हुए घाटी में सुबह से सात ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही सतह और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.

कश्मीर के शोपियां को पुंछ के रास्ते जोड़ने वाला मुगल रोड और अनंतनाग को किश्तवाड़ के रास्ते जोड़ने वाला सिंथनटाप मार्ग पहले से बर्फबारी की वजग से बंद कर दिया गया है. बता दें, जम्मू, कठुआ और ऊधमपुर समेत कई निचले इलाको में दिनभर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से एक कच्चे मकान की छत भी गिर गई है.