श्रीनगर: कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. इसको लेकर श्रीनगर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए बहुत से मोबाइल चेक-पॉइंट्स भी बनाए गए हैं. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है.
यहां मानाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
इस साल श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन ने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. श्रीनगर शहर में दाखिल होनें वाले रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं. शहर में आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
शहर के बहुत से संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. लाल चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्पेशल कमांडोज की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हैं अलर्ट
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के साथ-साथ श्रीनगर-बारामुला नेशनल हाईवे पर सुरक्षा एजेंसियां पैनी नज़र बनाए हुए हैं. नेशनल हाईवे पर आने वाली हर एक गाड़ी की तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर के साथ-साथ दूसरे इलाकों से भी इनपुट मिल रहे हैं, जिसके चलते उन इलाकों में बड़े लेवल पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक कोई ख़ास इनपुट नहीं मिला है, लेकिन जहां कहीं से भी कुछ ख़बर मिलती है, वहां सुरक्षा के इंतेज़ाम किए जा रहे हैं.