J&K Police Attached Property: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी की संपत्ति कुर्क कर ली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नाइकू को पनाह देने वाली संपत्ति कुर्क की है. पुलिस के मुताबिक अतंकवाद के सहयोगी आजाद अहमद तीली की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. पुलिस ने आजाद अहमद की बेघपोरा स्थित संपत्ति को पुलवामा की स्पेशल अदालत के आदेश का पालन करते हुए, क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्क किया.
UAPA के तहत आरोप दायर
स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकी सहयोगी आजाद अहमद तीली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया की आजाद ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू उर्फ जुबेर-उल-इस्लाम और एक अन्य आतंकी को पनाह दी थी. गैरतलब है कि आजाद के खिलाफ धारा 19 UAPA के तहत आरोप दायर किया गया है.
जनता पुलिस की करे मदद
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर की जनता से अपील की है कि वे आतंकवादियों की न तो मदद करें और न ही उनको पनाह दें. अगर कोई ऐसा करने का दोषी पाया गया तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. साथ ही उसपर कानूनी कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा पुलिस ने आम जनता से कहा कि अगर आतंकवादी किसी भी घर या वाहन पर जबरन कब्जा करते हैं तो फौरन पुलिस को इसकी खबर दें.