Jammu and Kashmir: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद, ऑपरेशन जारी...

Written By Last Updated: Aug 05, 2023, 12:31 PM IST

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आर्मी (Army) के 3 जवान शहीद हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को साउथ कश्मीर के कुलगाम में मौजूद हलान जंगल के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों (Militants) की मौजूदगी की ख़बर मिली. जिसके बाद सेना ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान कर रहे सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद ये तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. जिसके जवाब में सेना ने कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि "गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई."

चिनार कोर ने दी ख़बर

श्रीनगर में मौजूद आर्मी की चिनार कोर (Chinar Corps) ने एक ट्वीट में कहा कि ‘ऑपरेशन हलान कुलगाम. कुलगाम में हलान के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त को ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान जारी है.’ 

ऑपरेशन हुआ तेज़


इसी बीच सेना के अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाले इलाके में, फोर्स को भेजा गया है. पूरे इलाके़ में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है.

पकड़े गए तीन आतंकवादी सहयोगी

इससे पहले शुक्रवार के दिन सेना ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की ब्रांच ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) के आतंकवादियों के तीन मददगारों को गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इन तीन लोगों में  श्रीनगर के वसीम अहमद मट्टा, बारामूला के इमरान अहमद नजर और बिजबेहरा के वकील अहमद भट थे. पुलिस ने बताया कि, इन तीन लोगों को पुलिस की एक टीम ने ख़ास खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक चेक पोस्ट से पकड़ा गया था. उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की गिरफ़्तारी में पिस्तौल के 10 राउंड, तीन ग्रेनेड यानि हथगोले, एके-47 राइफल के 25 राउंड और बाकि ख़तरनाक सामान जब्त किया गया है.