Poonch News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को एक जिला विकास परिषद (DDC) के सदस्य के खिलाफ (FIR against DDC Member) FIR दर्ज की गई. पुंछ के मेंढर में DDC सदस्य वाजिद बशीर के खिलाफ एक बैठक के दौरान एक सरकारी अधिकारी से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने और हमला करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की।
दरअसल, मोहम्मद जहांगीर खान की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने DDC सदस्य वाजिद बशीर के खिलाफ FIR दर्ज की. गौरतलब है कि वाजिद के खिलाफ IPC की धारा 353 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि वाजिद पर लोक सेवक यानि सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करन के आरोप में धारा 353 और जानबूझकर उसका अपमान करने के आरोप में धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि जहांगीर खान ने अपनी शिकायत में लिखा कि गुरुवार को मेंढर में हुए एक बैठक के दौरान DDC सदस्य बशीर ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की थी. जिसके खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.